बाँदा : युवक का अपहरण किया फिर SP को गालियां दी... अब 25 हजार का इनामी बदमाश का हुआ एनकाउंटर, पुलिस ने टांगकर पहुंचाया अस्पताल
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
बांदा में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश भानु प्रताप को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर एसपी और पुलिस को गालियां दी थीं. पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी. दो पुलिसकर्मी उसे टांगकर अस्पताल ले गए. भानु पर लूट, अपहरण और गुंडा एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.