Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी झारखंड: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक सम्पन्न।

 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक सम्पन्न।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर 

दिनांक 17.10.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोड्डा संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद सह- अध्यक्ष डॉ0 निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(DISHA) की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सह माननीय विधायक महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, माननीय विधायक पौड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव, उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार माननीय, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बेबी  देवी,उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार दुबे सहित  अन्य  पदाधिकारीगण मौजूद रहे।*


बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त सह-सदस्य सचिव गोड्डा श्रीमती अंजली यादव के द्वारा माननीय सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए माननीय सांसद -सह- अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा:- प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क निर्माण, पीएम स्वनिधि योजना आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही आयोजित पूर्व में  दिशा की बैठक में उठाए गए मुख्य बिंदुओं जैसे:- मनरेगा ,सांसद आदर्श ग्राम योजना, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं पुल निर्माण कार्य पेयजलापूर्ति से संबंधित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना,रेलवे, ईसीएल एनटीपीसी, राष्ट्रीय राजमार्ग -133 ,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की गई और अनुपालन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।

 महत्वपूर्ण विषयों पर निर्देश बैठक के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि जिले के सभी प्राइमरी/मिडिल/उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कितने पद स्वीकृत हैं एवं उन पदों पर कितने शिक्षक बहाल हैं व रिक्त पद कितने हैं तथा विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है, उसकी सूची तैयार कर अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही आरटीई एक्ट के तहत निजी विद्यालयों में निशुल्क दाखिला के लिए कितने सीट रिक्त हैं । इसका पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी प्रचार प्रसार करने का निर्देश तथा आरटीई एक्ट का जिले में पारदर्शी तरीके से योग्य  छात्र-छात्राओं का दाखिला के संबंध में जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया।

समाज कल्याण विभाग के समीक्षा का क्रम में जिले में कुल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, पीवीटीजी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों  की संख्या की जानकारी प्राप्त की गई तथा उपायुक्त स्तर से प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी की टीम गठित कर उक्त प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं की जांच रिपोर्ट तैयार कर अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के  क्रम में डीएमएफटी मद से निर्मित सभी हेल्थ सेंटर में डीएमएफटी मद से डॉक्टर/नर्स/एएनएम/ जीएनएम के रिक्त पदों को भरकर सुचारू रूप से हेल्थ सेंट्रर को चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही नर्सिंग कॉलेज, सिकटिया को अगले एकेडमिक सेशन से चालू करवाने तथा जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए ।

 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान माननीय सांसद , गोड्डा  श्री निशिकांत दुबे के द्वाराके द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए की विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किए जाएं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सह माननीय विधायक महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह एवं  माननीय विधायक पौड़ैयाहाट प्रदीप यादव के द्वारा दिशा की बैठक में  विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उपायुक्त के द्वारा सभी अधिकारियों को पेंडिंग पड़े योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी विभागों द्वारा क्रमवार योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा आवश्यक सुधारात्मक सुझाव एवं निर्देश दिए गए। 


उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव,अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अशोक प्रियदर्शी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता अविनाश कुमार पूर्णेन्दु, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा,नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , गोड्डा अरविंद प्रसाद अग्रवाल राजेश झा (गैर सरकारी संगठन के सदस्य के रूप में माननीय अध्यक्ष द्वारा मनोनित ) प्रबोध सोरेन,  (अनुसूचित जनजाति के सदस्य के रूप में माननीय अध्यक्ष द्वारा मनोनित ) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe