Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: बायो डीजल प्लांट में भीषण आग लगी, तीन घंटे धधकने के बाद दमकल ने पाया काबू, अधिकारी मौके पर

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077

बायो डीजल प्लांट में भीषण आग लगी, तीन घंटे धधकने के बाद दमकल ने पाया काबू, अधिकारी मौके पर


फर्रुखाबाद के कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम सादिकपुर में एक बायो डीजल प्लांट में भीषण आग लग गई। आग लगभग तीन घंटे तक धधकती रही, जिस पर आसपास के जिलों से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक आग बुझाने का प्रयास किया।



आग लगने के दौरान प्लांट में कई धमाके भी हुए, जिससे आसपास के ग्रामीण सहम गए। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सादिकपुर गांव को खाली करा लिया था।


पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe