चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बारिश के मौसम मे बेरिघाट मेले मे प्रशासनिक व्यवस्था युद्ध स्तर पर एडीएम व एसडीएम ने जेसीबी में बैठ कर बाधित पड़े मार्ग को सही कराते।
मल्लावां हरदोई राजकीय मेला बेरया घाट पर बारिश के मौसम मे भी तहसील प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्य को प्रगति की ओर बढाने का काम किया जा रहा है जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह एवं उप जिलाधिकारी एन राम ने जेसीबी पर बैठकर बाधित पड़े मार्ग को सही करवाया है। पांच दिवसीय बेरिया घाट पर लगने वाले मेले का आए दिन जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन राजस्व टीम विद्युत विभाग एवं पालिका परिषद मल्लावां तथा जल निगम के कर्मचारी रातों दिन अपनी मेहनत करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं वही आज बारिश के मौसम में भी एडीएम हरदोई प्रियंका सिंह एवं एसडीएम बिलग्राम एन राम ने मेला प्रांगण में पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने मे दिखे ताजुब की बात जब देखी गई कि जब एसडीएम व एडीएम दोनों अधिकारियों ने जेसीबी पर बैठकर मार्ग को दुरुस्त करने में लगे रहे वही ग्रामीणों ने अधिकारियों को जेसीबी पर बैठे देखकर मार्ग दुरुस्त कराते देख दांतो तले उंगलियां दबा ली बारिश के मौसम में लोग अपने घरों में अपनी जान बचाए बैठते हैंलेकिन हरदोई के प्रशासनिक अधिकारियों ने बारिश में भी कार्य को प्रगति की ओर पहुंचने का काम कराते दिखे। पांच दिवसीय मेले में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए जिसको देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था बारिश को भी नजरंदाज कर दिया। इस मौके पर लार्जेस्ट टीम भी मौजूद रही

