Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शिक्षक समेत पांच लोगों पर अभियोग पंजीकृत हुआ, शिक्षक ने शिक्षण कार्य को किया सर्मसार पुलिस जांच में जुटी

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी


 पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शिक्षक समेत पांच लोगों पर अभियोग पंजीकृत हुआ, शिक्षक ने शिक्षण कार्य को किया सर्मसार पुलिस जांच में जुटी।


मल्लावां हरदोई,, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो बनाने, दुष्कर्म का प्रयास करने तथा उसकी शादी तुड़वाने के आरोप में एक शिक्षक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई  पुलिस अधीक्षक के निर्देश  पर कोतवाली मल्लावा में मुकदमा पंजीकृत किया गया


 महिला ने  बताया कि वर्ष 2024 में उसकी बेटी गांव के बाहर एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। उसी स्कूल में विमलेश नाम का शिक्षक पढ़ता था। विमलेश ने छात्र को बहला फुसलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे।

7 जुलाई 2024 को आरोपी शिक्षक ने छात्रा को अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गांव के बाहर बुलाया। बदनामी और डर के कारण  छात्रा वहां पहुच गई, जहां शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर गलत काम करने का प्रयास किया। छात्रा के चीख पुकार  करने पर आस पडोशी मौजूद लोगों ने शिक्षक को पकड़ लिया  हालांकि, माफी मांगने और बदनामी के डर से उस समय शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।


महिला ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 14 जून 25 को कासिमपुर थाना क्षेत्र में तय हुई थी, जिसमें लड़का पक्ष से  शर्त थी कि लड़की को बालिग होने के बाद शादी होगी। उक्त शिक्षक को जब शादी होने की जानकारी हुई, तो उसने तेजीपुर  निवासी शेर सिंह शाकिब अरमान अजीत के मोबाइल पर छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो भेज दिए। इसके बाद इन सभी आरोपियों ने वो फोटो-वीडियो मंगेतर के मोबाइल पर भेजकर शादी तुड़वा दी। महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि स्थानीय पुलिस को कई बार तहरीर दी गई थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई  है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को सभी पांचों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली मल्लवा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe