सराय भूपत प्रधान वीना यादव ने धूमधाम से बाबा बंगाली के थान पर चढ़ाया नेजा, भंडारे का किया वितरण
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर /इटावा: ब्लॉक क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में स्थित बाबा बंगाली के थान पर कई वर्षो से नवरात्रि के दिनों में चढ़ाये जाते है सैकड़ों नेजा.
नवरात्रि के शुभ अवसर पर सराय भूपत कटेखेड़ा प्रधान वीना यादव और प्रधानपति रमेश यादव ने बड़े ही धूमधाम से चढ़ाया नेजा इस दौरान बाबा बंगाली के गानों पर महिलाओं ने खूब जमकर डांस किया.
बाबा बंगाली थान के पुजारी प्रेमचंद्र उर्फ़ पप्पन ने कहा कि हमारी तीन पीड़ियों से बाबा बंगाली के थान पर सप्तमी, अष्टमी,नौवी और दसवीं के अवसर जिन लोगों की मनोकामनायें पूरी होती हैं वह अपनी इच्छा पर बाबा बंगाली के थान पर नेजा और घंटा चढ़ाते हैं.
पुजारी प्रेमचंद्र उर्फ़ पप्पन ने कहा कि हमारी तीन पीढ़ीयों से बाबा बंगाली के दरबार में जिन लोगों की मनोकामनायें पूरी हो जाती हैं वह लोंग नवरात्रि के अवसर बाबा बंगाली के दरवार में नेजा खुशी खुशी में चढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि हमसे पहले हमारे पिताजी डॉ अमर सिंह इस दरवार की सेवा करते थे, उनसे पहले हमारे दादा जी राम लला इस दरवार के सेवक थे, हमारी तीन पीड़ियों से बाबा बंगाली के थान की देखभाल होती चली आ रही हैं.
इस अवसर पर जगदीश यादव, मुन्नी यादव विनती राम, रामसेवक, श्यामवीर, महेश यादव, सुभाष यादव, सत्यवीर यादव, विनेश यादव, सुधीर यादव, पवन यादव, नीरज बुड़ेला टेंट वाले, सौरभ नेता, सतेंद्र यादव, सौरभ सविता, विकाश यादव, विक्की यादव, ओमकार यादव,दंगल सिंह चौहान, कुलदीप यादव, देवांश यादव, रवि यादव, डॉ गिरीश यादव,, हिमांशु यादव,डॉ रितु यादव, तनु यादव एम वीं ए आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही.



