कापसी में धूम धाम से मनाया गया नवमी दुर्गा पूजा।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
नवमी दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर कापसी में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब देखने को मिला। मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही लग गईं।शारदीय दुर्गा एवं काली पूजा समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया
*दोपहर में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश से हुई परेशानी*
जहां एक ओर सुबह से लेकर दोपहर तक पंडालों में भक्तों का उत्साह चरम पर था, वहीं दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई तेज बारिश से भक्तों और पंडाल के आयोजकों को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन लोगों की आस्था कम नहीं हुई और शाम होते-होते पुनः पंडालों में भक्तों की भीड़ जमा होने लगी। रात्रि में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवक दल मुस्तैद रहे।
