रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में धमाका, पुलिस की कई एजेंसियां जांच में जुटीं, प्रशासन ने बताया सेप्टिक टैंक फटा
फर्रुखाबाद के एक कोचिंग सेंटर में हुए विस्फोट के बाद पुलिस की कई एजेंसियां जांच में जुटी हैं। जिला प्रशासन ने इसे सेप्टिक टैंक फटने का दावा किया है, जबकि स्थानीय लोग इतनी बड़ी घटना के पीछे सेप्टिक टैंक को कारण मानने से इनकार कर रहे हैं। घटना के 24 घंटे बाद भी जांच का कोई स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया है।
विस्फोट के तुरंत बाद लखनऊ से एटीएस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी, जो अभी भी जारी है। रविवार को कन्नौज के तालग्राम से मोबाइल फोरेंसिक टीम और लखनऊ से बीबीडीएस (बम निरोधक दस्ता) भी खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता से जांच की। सभी पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं।
डीआईजी हरीश चंदर ने एसपी आरती सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और गहन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैंक में गैस निकास न होने के कारण मीथेन गैस अत्यधिक दबाव से भर गई, जिससे टैंक फट गया। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
स्थानीय सांसद मुकेश राजपूत ने घटना को निंदनीय बताते हुए इस पर राजनीति न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शासन की टीमें जांच कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस बनने से हुए हादसे की ओर इशारा कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।