चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
विधान परिषद सदस्य ने सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस में व्यापारियों के साथ की बैठक।
बैठक में जीएसटी संशोधन को लेकर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद।घटी जीएसटी, मिला उपहार -धन्यवाद मोदी सरकार
मल्लावां हरदोई के सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस में आयोजित नेस्ट गेन जीएसटी सुधार व्यापारी उपभोक्ता विधानसभा सम्मेलन में मुख्य अतिथि मा, मुकेश_शर्मा जी (सदस्य विधान परिषद) के साथ सम्मिलित होकर क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यापारी भाइयों व उपभोक्ताओं से संवाद किया।
इस सम्मेलन में व्यापार जगत की समस्याओं व समाधान पर सार्थक चर्चा हुई तथा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी सुधार योजनाएं ऐतिहासिक पारदर्शी और व्यापारी के लिए हितकारी होंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मा, श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों व व्यापारी वर्ग को दिए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु संजय सिंह "गुड्डू" (जिला उपाध्यक्ष), रमेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि), नवल माहेश्वरी (भाजपा नेता), श्रीमती रामनन्दिनी वर्मा (जिला मंत्री), भास्कर मिश्रा (सभासद), श्रीमती दीपा बिस्वास, श्रीमती गीता गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष), अमित गुप्ता (अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति माधौगंज), नीलेश गुप्ता (अध्यक्ष व्यापार मंडल मल्लावां), अजीत कश्यप (मण्डल अध्यक्ष), रामदास वर्मा (मण्डल अध्यक्ष), नीरज सिंह चंदेल (मण्डल अध्यक्ष), आलोक शरण गुप्ता, गुड्डू फौजी, सी पी वर्मा, विनोद स्वर्णकार, योगेश सोनी, जितेंद्र सोनी, सुभाष यज्ञसैनी, राहुल गुप्ता, अजय यादव, संदीप भारद्वाज, चंदन अर्कवंशी, अन्नू गुप्ता, महेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम कुमार गुप्ता प्रभात शुक्ला नंदकिशोर गुप्ता, अनुराग ओमर, वीरेंद्र मिश्रा, अशोक यादव, विजय गुप्ता, विजय विक्रम फौजी, शिवम ओमर, आशीष ओमर, धीरज ओमर, उपेंद्र रावत, नितिन गुप्ता, विनय वर्मा, सुबोध कुशवाहा, मनीष रावत (भाजपा नेता), मनीष गुप्ता, सुनील सोनी, उज्ज्वल गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता, महेश वर्मा,लारैब अंसारी, फैशल अंसारी, अनूप गुप्ता, विजय गुप्ता, विमल गुप्ता, शिवम मिश्रा, श्री चक्रपाणि दीक्षित, आयुष कुशवाहा, प्रकाश चंद्र वर्मा, राजन कश्यप, ऋषभ गुप्ता, प्रियांशू ओमर, सुनील कनौजिया, केशव शर्मा, सर्वेश राजपूत, रिंकू सिंह, नितिन गुप्ता , मानसिंह यादव,राजू यादव, शैलेन्द्र कुमार, विमलेश अर्कवंशी, अरुण कुशवाहा रवि वर्मा समेत सभी सम्मानित व्यापारी भाई - बंधु मौजूद रहे।