चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की हुई मौत
हरपालपुर,हरदोई।चौंसार मार्ग पर अरवल थाना क्षेत्र के शेखपुर ईंट भट्ठे के पास एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के परसू पुरवा मजरा शेखपुर गांव निवासी नरवीर यादव पुत्र जग्गा रविवार की दोपहर हरपालपुर-चौंसार मार्ग पर शेखपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास अपने खेत से निकलकर सड़क पार कर रहे थे।उसी समय अरवल थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी अनूप अपने पिता राजकुमार के साथ बाइक से हरपालपुर की तरफ जा रहे थे।तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग नरवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची महिला उप निरीक्षक दीक्षा कटियार, महिला कांस्टेबल साक्षी शर्मा ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर भिजवाया जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।