संवाददाता रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
चमड़ा गोदाम में मिला हड्डियों का भंडार, हिन्दू संगठनों का हंगामा,
फर्रुखाबाद: चमड़ा गोदाम में हड्डियों का भंडार मिला, जिसके बाद हिन्दू संगठनों नें हड्डियां गायों की होने की बात कहकर जमकर हंगामा किया| पुलिस नें एक कबाड़ा व्यापारी सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है| पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है|हिदू संगठन ले कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में गौशाला धर्मपुर कटरी में मृत गायों की हड्डियों कोलाकर शहर कोतवाली के ठंडी सड़क मदर इंडिया कोल्ड के सामने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बिना लाइसेंस चल रही चमड़ा गोदाम में बिक्री किया जाता है| हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं नें मौके पर गौशाला के निकट जाकर कुछ लोगो को प्लास्टिक की बोरियों में हड्डी लेकर जाते है | पकड़े गये लोगों नें बताया कि वह हड्डी मुशाहिद कुरैशी को बिक्री करते है| एक हड्डी बोरी की कीमत 500/रूपये बेचते हैं जानकारी होनें पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर आ गयेऔर जमकर नारेबाजी की|सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉo संजय सिंह, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, नगर पालिका ईयो विनोद कुमार,कोतवाल राजीव पाण्डेय , मऊदरवाजा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह,आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और गोदाम मालिक सहित लगभग आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया| गोदाम मालिक कबाड़े का कार्य भी करता है, उसने पुलिस को बताया कि साल 2014 में उसका लाइसेंस समाप्त हो गया था, उसके बाद बिना लाइसेंस के लिए लोगों द्वारा लायी गयी हड्डी व खाल वह खरीद रहा था| हिन्दू वादी नेताओं नें कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए नारेबाजी व हंगामा शुरू कर दिया| खाल की गोदाम में भी काफी मात्रा में हड्डी भरी मिलीं|
अपर पुलिस अधीक्षक डॉo संजय सिंह ने बताया कबाड़े के गोदाम पर खाल है हड्डियां है कबाड़ वालों द्वारा बिन बान कर यहाँ लाकर बेचते है यहां लाइसेंस धारक है मुनबर हुसैन उनके यहां जमा करते है बेजते है इस सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त हुआ है ओर लड़के इस सम्बन्ध मे तमाम बीन ने वाले 7 लोगो को से पूछताछ की जा रही है ज्ञापन और तहरीर लिखित प्राप्त हुई है
मौके पर सीडीओ ,फॉरेनस टीम ने सेम्पल लेलिया है कारवाही की जाएगी और कहा की खाल गोदाम की लाइसेंस 2026 का है खाल हड्डी का लाइसेंस है और बताया की अभी जाँच की जा रही है| हिन्दूवादी नेता अखिलेश मिश्रा,हिन्दू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, हिमांशु गुप्ता जिलाध्यक्ष गोरक्षा रक्षा राष्ट्रीय बजरंगदल सनी गुप्ता महामंत्री विनीता बाजपेयी, साहिल मिश्रा नगर अध्यक्ष, शुभम शर्मा नगर अध्यक्ष गोरक्षा प्रकोष्ठ, मोनू दुबे जिला मंत्री , सुमित गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल आदि मौजूद हैं|



