Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: *सामाजिक कार्यों तथा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु "बंधु महल" ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

 लखनऊ यूपी 

रीना त्रिपाठी


*सामाजिक कार्यों तथा  बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु  "बंधु महल" ने  शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित*


"बंधु महल" संस्थान  नवरात्रि के सफल आयोजन के पश्चात  ऐसे मेघावी बच्चों को जो अपनी पढ़ाई में आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी मदद के लिए प्रतिवर्ष  एंग्लो गर्ल्स डिग्री कॉलेज के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं ।वहीं परिषदीय विद्यालयों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी करते है। इस वर्ष भी सामाजिक संस्थान के नेतृत्व में जिले के प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा पाठक एवं बंधु महल के अध्यक्ष मनोज भद्रा, सचिव सुशांतो घोष एवं विशजीत बैनर्जी के करकमलों से शिक्षिका रीना त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। 


सचिव सुशांतो घोष ने सभी को बताया कि सरोजिनी नगर विकासखंड के लगभग पचहत्तर से ज्यादा विद्यालयों को जनप्रतिनिधि विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह  के माध्यम से पांचपांच झूलों का सेट, बत्तीस इंटर कॉलेज को स्मार्ट टीवी, अट्ठाइस विद्यालयों को डिजिटल लाइब्रेरी, कई विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराए साथ ही पूर्व सैनिक कल्याण निगम की सहायता से बारह विद्यालयों को वाटर कुलर, स्मार्ट टीवी, बेंच डेक्स, अलमारी व आवश्यक सामग्रीके साथ पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया की मदद से कई विद्यालयों की मदद करने की प्रक्रिया जारी है।

 


शिक्षण कार्य के साथ-साथ बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए कई गरीब और असहाय बच्चों की गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के साथ ही गांव की महिलाओं को उधमिता से जोड़ने का काम रीना त्रिपाठी के द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है। कार्यक्रम के संयोजक सुधीर सहगल ने बताया कि संस्थागत तौर पर देखें तो सर्वजन हिताय  संरक्षण समिति महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के तौर पर लखनऊ जिले के समस्त रिटायर्ड शिक्षकों का प्रतिवर्ष सम्मान सहित विदाई के साथ वर्तमान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम भी संस्था की तरफ से आयोजित करती रहतीहैं। इसके साथ ही समझ में सामाजिक समस्याओं को निर्भीकता से उठाने वाले पत्रकारों के सम्मान का कार्यक्रम सरोजिनी नगर सहित आसपास के प्रमुख जुझारू पत्रकार व समाजसेवियों का सामान का वृहद कार्यक्रम करने का श्रेय भी रीना त्रिपाठी को जाता हैं।

     लखनऊ जिले के अन्य शिक्षक भी सम्मानित किए गए जिसमें एस आर जी क्षमा सिंह, खेल प्रशिक्षक अंजय कुमार दास,अदिति पांडे, रीना गुप्ता, मिथिलेश सुमन, मुक्ति वर्मा और अशोक गुप्ता,कविता छाबड़ा, राखी वर्मा को प्रशस्तिपत्र एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 

अतिथियों एवम बंधु महल के अध्यक्ष ,सचिव ने शिक्षकों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के संयोजक सुधीर सहगल ने संस्थान को पूरे बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे आशीष कुमार सिंह के साथ साथ ऐश्वर्य शुक्ला,वंदना गुप्ता ए आर पी, राजीव रंजन पांडे, शालिनी सिंह इत्यादि शिक्षक एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  बच्चों ने भी नारी सशक्तिकरण के संदेश और भाव मां दुर्गा को समर्पित अपने नृत्य , गीत ,कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किए।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe