13अक्टूबर को राज्यसभा से बीजेपी से सत् शर्मा, डॉ अली मोहम्मद मीर, राकेश महाजन तीनों ने अपना नॉमिनीशन दाखिल किया
मुक़ाम सीरिनगर कश्मीर
संवादाता ग़ुलाम जीलानी
यानी सोमवार दिनांक 13अक्टूबर को राज्यसभा से बीजेपी से सत् शर्मा, डॉ अली मोहम्मद मीर, राकेश महाजन तीनों ने अपना नॉमिनीशन दाखिल कियाइसी संदर्भ मैं मंज़ूर भट gen सीक्रेटट्री से वार्तालाप की और बीजेपी के कैंडिडेट की स्थिथि के बारे मैं जाना की पहली बार यु टी जे एंड के से बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे, मंज़ूर भट ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा उनकी नाकामियां को गिनवाया