Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: चोरी छुपे बहन ने अदर जाति के प्रेमी से की लव मैरिज दिव्यांग भाई ने गोली मारकर की हत्या

 चोरी छुपे बहन ने अदर जाति के प्रेमी से की लव मैरिज दिव्यांग भाई ने गोली मारकर की हत्या।


प्रेमी की शिकायत पर 3 दिन बाद हत्या का हुआ खुलासा।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

हरदोई: जिले के पाली थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर अंतर जातीय प्रेम विवाह से नाराज दिव्यांग भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने मां के साथ मिलकर युवती के हाथ में तमंचा थमा दिया था, पुलिस जांच में सारे राज खुले हैं.

पूरा मामला हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलियापुर गांव का है. यहां के सर्वेन्द्र मिश्रा की पुत्री मानवी मिश्रा का खून से लथपथ शव बीते रविवार सुबह को घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला, हाथ में तमंचा था और गोली दाईं तरफ कनपटी में लगी थी. पुलिस को परिजनों ने घटना की सूचना नहीं दी, वही प्रेमी अभिनव कटियार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम पांडेपुर थाना सवायजपुर हाल पता बैरियर नंबर 2 बरेली की सूचना पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मानवी के परिजनों ने आत्महत्या की बात कही, पर पुलिस के गले आत्महत्या की बात नहीं उतरी. पुलिस ने सभी एंगल से जहां शुरू की, फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के प्रेमी अभिनव ने एक तहरीर भी दी, जिसमें उसने मानवी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. उसने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी मानवी के परिजनों पर हत्या का अंदेशा जताकर शिकायत कर चुका था.। 


पुलिस सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही थी और हर बार पुलिस के शक के सुई परिजनों पर ही आकर रुकी। पुलिस ने मानवी के पिता सर्वेंद्र मिश्रा, भाई आशुतोष मिश्रा उर्फ वीरू एवं मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि बीती 7 जनवरी को मानवी ने उपरोक्त अभिनव कटियार जो की वर्तमान समय में बरेली में शिक्षक के पद पर तैनात है, से परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. इसी वजह से परिजन मानवी से नाराज चल रहे थे, रविवार सुबह करीब 6 बजे मानवी के दिव्यांग भाई आशुतोष उर्फ वीरू ने उसके कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार दी, इसके बाद वीरू ने मां के साथ मिलकर घटना को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की. अभिनव ने बताया कि उसने सुबह करीब 8:30 बजे जब कॉल की तो मानवी के फोन पर कॉल रिसीव नहीं हुई और ना ही मैसेज का कोई रिप्लाई आया तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मानवी के पिता सर्वेंद्र मिश्रा लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं तथा दो अन्य भाई भी प्राइवेट नौकरी घर से बाहर रहकर करते हैं. घटना के समय घर में मानवी के अलावा उसकी मां और दिव्यांग भाई आशुतोष उर्फ वीरू था. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुष्टि की कि मृतका के भाई आशुतोष और वीरू को गिरफ्तार कर लिया है तथा साक्ष्य मिटाने व हत्यारोपी का सहयोग करने के मामले में मानवी की मां पर भी कार्रवाई की जा रही है.।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe