बाढ़ के जल बहाव से मार्ग हुआ बाधित स्कूली बच्चों को निकलने में कभी भी हो सकती दुर्घटना।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई,विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरिया नजीरपुर का मजरा करियन पुरवा सेजैरामपुरवा जाने वाला मार्ग। अधिक बाढ़ आ जाने के कारण रोड अस्त व्यस्त हो गया है । जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं वहीं । स्कूली बच्चों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत हो रही है। मार्ग में अधिक जल बहाव के कारण रोड कट गई थी। रोड को कटे लगभग 22 दिन हो गया लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार विभागीय कर्मचारी ने देखने तक नहीं आए हैं यहां पर आए दिन मोटरसाइकिल व स्कूली बच्चे बाढ के जल में गिर जाते हैं । व जिसमें कई बच्चों के बैग किताब कापियां तक भीग गई हैं । लेकिन जुम्मेदारो का ध्यान अभी तक उस मार्ग पर नहीं पहुंचा है ।
जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं साइकिल मोटरसाइकिल सवार बड़ी संख्या में लोगो का आवागमन भी रहता है ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मार्ग को सही कराने की मांग की है जिससे स्कूली बच्चों को व किसानों को बाजार में आ रहे राहगीरों को कोई अनहोनी ना हो सके ।