रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
ईद मिलाद-उन-नबी , दो स्पीकर डीजे के लेकर आए में जुलूस l गुलजार खान
फर्रुखाबाद सीरत कमेटी सेक्रेटरी गुलजार खान ने जानकारी देते हुए कहा कि कल शाम को शहर रकाबगंज तिराहा मस्जिद जान अली खान से बारावफात का जुलूस शुरू होकर तिकोना पक्का पुल चौक घूमने होता हुआ अंजुमन स्कूल जाएगा और वहां पर जलसे का हर साल की तनहा इस साल भी प्रोग्राम किया जाता है जिसमें काफी गाड़ियां घोड़े ऊंट होते हैं बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैंफर्रुखाबाद में गंगा जमुना की तहजीब भी देखने को मिलती है सभी धर्म के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं प्रशासन के तरफ से गाइडलाइन जो जारी है और कोर्ट के तरफ से भी डीजे को लेकर दो स्पीकर से ज्यादा न लगाए जाएं आवास धीमी रखें रूल फॉलो करें तो हम जो लोग अपने मोहल्ले से गाड़ियां लेट हैं उनसे हम गुजारिश करना चाहते हैं आप लोग गाड़ियां लेकर आए जुलूस में चार-चार लगे लेकिन दो स्पीकर से ज्यादा ना लगे जिससे के प्रशासन का गाइडलाइन से उल्लंघन करें तो अगर हम लोग प्रशासन का कॉर्पोरेट करेंगे प्रशासन हमारा कॉर्पोरेट करेगा हमारे सारे लोगों से अपील है कि आप लोग दो स्पीकर लगे प्रशासन के नियमों का पालन करें l गुलजार खान कहा जो बाहर से मेहमानी खुसी है उनका नाम शायर इस्माइल राग़ल गुरसहायगंज से हैं किताब जो करेंगे मुफ्ती हनीफ बरकाती साहब कानपुर से फर्रुखाबाद से शहर काजी सैयद मुताहिर अली, मौलाना सदाकत हुसैन सेथली ख़िताब करेंगे l
सीरत कमेटी सेक्रेटरी गुलजार खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन, स्कूल और मदरसों के बच्चे जुलूस में शामिल होते है । गुलज़ार खा ने कहा कि पैगंबर मुस्तफा नबीए करीम की यौमें पैदाईश को खूबसूरती से मनाने के लिए बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सजधज कर बच्चे इस दिन को यादगार बनाने में योगदान देंगे