युवक को साथ में पिलाई दारू विवाद होने पर जुबान काट दी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां हरदोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संजलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने बुलाकर साथ में बैठकर दारू पिलाई फिर किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक की जीभ काट दी। घायल व्यक्ति के परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी अंततः उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रियाजुल पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम संजलपुर धान के खेत में पानी लगाए हुए था शाम लगभग 4:00 बजे करीब मोईन, शफीक, निजामुद्दीन, साजिद उसके पास पहुंचकर दारु पीने पिलाने की बात की। साथ में सभी लोगों ने शराब पी फिर किसी बात को लेकर आपस में मतभेद हुआ जिसके चलते चारों व्यक्तियों ने युवक को गिराकर किसी धारदार चीज से जीभ काट दी। घायल रियाजुल के चीखने चिल्लाने पर चारों युवक भाग खड़े हुए किसी तरह घायल युवक अपने घर पहुंचा जहां पर उसने अपनी भाभी को सारी बातें बताई। परिजनों की सूचना पर पहुंची एक सौ बारह डायल ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज जारी है।
हालत ठीक ना देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया पीड़ित रियाजुल की तरफ से मल्लावां कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।