Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

एटा: अपने जन्मदिन पर दूसरों के जीवन को बचाने का संकल्प लेने वाले समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह मनु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर में युवाओं ने किया 53 यूनिट रक्तदान

 जिला संवाददाता       हेमेंद्र गुप्ता  एटा  


      *अपने जन्मदिन पर दूसरों के जीवन को बचाने का संकल्प लेने वाले समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह मनु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर में युवाओं ने किया 53 यूनिट रक्तदान*  


समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु की अनूठी पहल अपने जन्मदिन के दिन खुद रक्तदान कर अपने युवा साथियों से स्वेच्छा से इस मुहिम में जुड़ने के लिए अपील की, देखते ही देखते वहाँ भारी तादात में युवा एकत्रित हो गए व इस मुहिम में जुट गए जिससे आज समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु के जन्मदिन के दिन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु व युवाओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया। मनु ने कहा कि हम सबको ऐसे कामों के आगे आना चाहिये और जिससे जरूरतमंद की समयपर मदद हो सके, किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को खून के लिय इंतजार नही करना पड़े उसका जीवन बच सके।

       


जिला अस्पताल में सोमवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। शिविर में 53 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। युवा शिव प्रताप सिंह चौहान, दिलीप कुमार सिंह, अभिषेक चौहान, विकल, सीटू ,ने बताया कि इस शिविर का आयोजन समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। शिविर में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा, डॉ0 सुरेश चन्द्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल एटा, डॉ0 प्रतीक शर्मा एम0ओ0, डॉ0 राहुल कुमार एम0ओ0, रजत कुमार की विशेषज्ञ टीम ने रक्तदाताओं की स्क्रीनिंग और रक्त संग्रहण की जिम्मेदारी संभाली। जिला परामर्शदाता रजत कुमार के साथ लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ ने शिविर का कुशल संचालन किया।

       


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ भी किया। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद डॉ0 सुरेश चन्द्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल एटा, जिला सूचना अधिकारी कमलदीप यादव, सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। शिविर में कई युवाओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

      कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम,सहयोगियों और उपस्थित अतिथियों का आभार जताते हुए कहा, ‘‘रक्तदान एक महादान’’ है। यह जीवन बचाने का सबसे सरल, लेकिन प्रभावशाली माध्यम है। हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति सेवा की इस भावना से जुड़कर समाज को सशक्त बनाए।

-------------------------------------------------

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe