*कल रात पखांजूर बांदे के मुख्य सड़कPV39इंद्रप्रस्थ में जंगली दन्तेल हाथी दिखा*
*रिपोर्टर उत्तम बनिक पखंजौर*
बांदे! महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके से मसालकट्टा होते हुए वन परिक्षेत्र कापसी के पेनकोडो के जंगल से होते हुए मुख्य सड़क पखांजूर बांदे मार्ग इंद्रप्रस्थ ग्राम पंचायतPV39 के मुख्य सड़क वन परिक्षेत्र पर रात्रि 8:40 को पखांजूर से मोटरसाइकिल से आते समय पीवी 86 के राजेश नामक यूवक को अचानक रोड पर दन्तेल जंगली हाथी को देखा गया,ओर वहां वहीं पर ठहर गया, कुछ समय में आसपास के ग्रामीण राहगीर का भीड़ बड़ी वन परिक्षेत्र कापसी रेंज एवं बांदे रेंज के अधिकारी कर्मचारी वनपाल को सूचना मिलते ही वह पहुंच गए इनके निगरानी में ग्राम अंजारी के रास्ते होते हुए सुबह-सुबह परतापुर के वनपरीक्षेत्र तक भगाया गया,जिसमें शामिल कापसी रेंज के रेंजर देवदत्त ताराम, वनपाल अशोक मांडवी, लूरपा राम भगत, बांदे रेंज के वनपाल राजकुमार कोड़ेपी, गजानन मांडवी, खुलेश कुमार रावटे, आशीष नाग द्वारा रात भर निगरानी कर भगाया गया एवं ग्रामीणों को राहगीर को सबको सचेत रहने के लिए सावधान रहने के लिए आगह किया गया!