Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी स्वास्थ्य कर्मियों को दवा के सेवन कराने में सहयोग करें विधायक पोड़ैयाहाट

 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी स्वास्थ्य कर्मियों को दवा के सेवन कराने में सहयोग करें।माननीय विधायक पोड़ैयाहाट


 ठाकुरगंगटी झारखंड 

राजकुमार किशोर 

दिनांक 10.08.2025 को गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत लौगांय पंचायत में माननीय विधायक ,पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव ,उपविकास आयुक्त ,गोड्डा श्री दीपक कुमार दूबे,सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 एससी शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् आयोजित एमडीए /आईडीए कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान माननीय विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अन्य अधिकारियों के साथ किया। जिलेवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आज से जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर दवा की खुराक खिलाई जाएगी। वहीं दिनांक 11.08.2025 से 25.08.2025 तक इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित बीमारी है। यह संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, जिससे किसी भी उम्र में व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया से मुक्ति के लिए 01 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी उम्र के अनुसार डीईसी तथा एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलाई जायेगी। यह दवा फाइलेरिया के रोगाणु को मार देती है, और हाथी पाव एवं हाइड्रोसील जैसे बीमारी से बचने में भी मदद करती है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि, अपनी आयु के हिसाब से सभी लोग अपना दवा ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के सामने ही खाएं ताकि कृमि और फाइलेरिया को पूरी तरह से गोड्डा, जिला में उन्मूलन हो सके।आइये, हम सब संकल्प ले एवं गोड्डा को फाइलेरिया मुक्त बनावें।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ,गोड्डा श्री दीपक कुमार दूबे ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल एवं जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि उक्त अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने भी अपील किया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें एवं दवाई जरूर खाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते सिविल सर्जन ,गोड्डा के द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है। अतः मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग आवश्यक है। अपने घर एवं आस- पास की सफाई रखना, जलजमाव नहीं होने देना, नाला-नाली साफ रख कर काफी हद तक मच्छर के प्रकोप से बचा जा सकता है। 


आइये, हम सब संकल्प ले एवं गोड्डा को फाइलेरिया मुक्त बनावें। इस मौके पर सिविल सर्जन,गोड्डा डॉ0एससी शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा सोना राम हांसदा अंचलाधिकारी खगेन महतों पीरामल फाउंडेशन से अरफातुल होदा ,प्रोग्राम लीड रेणु कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe