Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा राखी प्रतियोगिता" का हुआ आयोजन

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


*हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा राखी प्रतियोगिता" का हुआ आयोजन*

फतेहपुर जिले के आई टी आई रोड स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज सरकार द्वारा चलाए जा रहे "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में " तिरंगा राखी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।

 जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया छात्राएं राखी के माध्यम से भारत की शान तिरंगे को प्रदर्शित किए । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉo राजेश कुमार यादव ने फीता काट कर किया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर शकुंतला, प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती , प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी और डॉo चारु मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में बी एस सी की शालिनी सोनी प्रथम , बी ए की ऋतु मौर्य द्वितीय, एम ए की शिवानी वर्मा तृतीय और बी ए की अनु ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी की सभी प्राध्यापकों ने भूरी भूरी प्रशंसाएं की । छात्राओं ने राखी के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया ।


 संपूर्ण कार्य का संचालन डॉo चंद्र भूषण सिंह ने किया । कार्यक्रम में डॉo मधुलिका श्रीवास्तव, डॉo जिया तसनीम, डॉo अनुष्का छौंकर, डॉo राजकुमार, श्री बृजेश पाल, श्री आनंद नाथ और महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe