Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: बारिश से पालिका के निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता की खुली पोल

 बारिश से पालिका के निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता की खुली पोल।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

मल्लावा नगर पालिका परिषद में ठेकेदार द्वारा नगर में जल भराव से निजात पाने के लिए चारों तरफ लाल निर्माण करवाया जा रहा है मोहल्ला महमदपुर हरदोई रोड पर निर्माणाधीन नाला का कार्य प्रगति पर है मेघ राजा की चार बूंदों ने निर्माणधीन नाला की पोल खोल दी जिससे गुणवत्ता अपने आप में साफ दिखाई देने लगी है कि मटेरियल किस तरह का उपयोग में लिया जा रहा है और नाले की गुणवत्ता कितने दिन इस बारिश के पानी में टिक सकती है चार बूंदें गिरने से ही निर्माणाधीन नाला ने अपनी पोल खोल दी ।

जानकारी के अनुसार पालिका परिषद मल्लावां द्वारा नगर में जल भराव को लेकर चारों तरफ नाला निर्माण किया जा रहे हैं जिसमें गुणवत्ता अपने आप को झलक दिखा रही है कि हममें कितनी मजबूती है दिनांक 8 अगस्त 2025 को कुछ क्षण के लिए मेघ राजा ने अपने नेत्र खोले और 10 मिनट तक बारिश ने अपना रूप दिखाया 10 मिनट के अंदर ही निर्माणाधीन नाला सिमट करके चिपक गया जिससे यह साबित हो गया कि मटेरियल घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है और गुणवत्ता अपने आप झलकने लगी है महमदपुर मोहल्ला में अशोक की दुकान से मुकेश के मकान तक लगभग दूरी 25 से 30 मी निर्माणाधीन नाला ने अपनी पोल खोल दी वही जानकारी मिली कि पड़ोस के लोगों ने आक्रोश भी जताया कि मटेरियल अच्छा लगाया जाता तो शायद 10 मिनट के बारिश में यह नाला ध्वस्त नहीं होता जांच का विषय बनता है और इसी तरह से जो भी मल्लावां में निर्माणाधीन नाला बनाए गए हैं समस्त नाला एवं आरसीसी की जांच कराई जाए जिसमें घपला पर घपला देखने को मिलेगा पालिका परिषद आंख बंद कर ठेकेदारों पर भरोसा करती है ठेकेदार सीमेंट की जगह पर ड्स्ट का ही प्रयोग करके निर्माण कार्य संपन्न कर रहे हैं इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मल्लावां को फोन करके जानकारी लेना चाही तो घंटी जाती रही लेकिन अधिशासी अधिकारी का फोन नहीं उठा यह भी एक जांच का विषय है अधिशासी अधिकारी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भी आदेश पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा साफ़ निर्देशित किया गया है कि उच्च अधिकारियों से लेकर के निम्न अधिकारी सीयूजी नंबर पर शिकायत एवं निस्तारण करके आम जनमानस को संतुष्ट करें लेकिन पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सरकार के आदेशों का हनन कर रहे हैं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe