नांव पर सेल्फी लेते समय सात युवक डूबे एक की मौत
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरेरा मजरा बाबट मऊ में बाढ़ के बढ़ते जल स्तर में सात युवक नाव पर सवार होकर सेल्फी ले रहे थे उसी समय नांव का बैलेंस बिगड़ने से नाव पलट गई जिसमें सातो युवक गहरे पानी में डूबने लगे वही छै युवकों ने किसी तरह से बाहर निकलने का प्रयास किया तो एक युवक गहरे पानी में फंसकर निकलने में असमर्थ रहा। जानकारी के अनुसार ग्राम जरेरा मजरा बाबट मऊ में दिनांक 24 अगस्त 2025 को दिन में नाव पर सवार होकर सात ऊघूम रहे थे वहीं सेल्फी लेते समय सातो युवक नाव के एक ही तरफ हो गए जिससे नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव गहरे पानी में पलट गई जिसमें सातो युवक गहरे पानी में फंस गए जैसे तैसे छै युवक बाहर निकल कर आए तो देखा कि सत्यम पुत्र नौरंग काफी देर तक दिखाई नहीं दिया । तो अमन पुत्र कन्हैयालाल 17 वर्ष राजीव पुत्र गंगाराम 16 वर्ष विवेक पुत्र रामसागर 22 वर्ष मोनू पुत्र राम सिंह 18 वर्ष पंकज पुत्र हरदयाल 23 वर्ष सर्वेश पुत्र मदनपाल 20 वर्ष ने बाहर निकल कर ग्रामीणों को बताया कि सत्यम गहरे पानी में डूब गया है जो दिखाई नहीं दे रहा है आनंन फानंन ग्रामीणों ने नाव पर सवार होकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि सत्यम की डेड बॉडी गहरे पानी में डूबते मिली और निव भी उसी के पड़ोस में पलटी मिलीग्रामीणों ने सत्यम को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से कन्नौज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिलग्राम थाना प्रभारी मल्लावां कार्यवाहक तहसीलदार एसडीआरएफ टीम राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम कन्नौज में करवाया । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा था।