पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त घायल/गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
*थाना- कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़*
*➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या का प्रयास के अभियोग से संबंधित कुल 02 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त घायल/गिरफ्तार-**➡ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चमरौदा पुल के पास थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों के पैर में गोली लगी व अन्य 02 अभियुक्त जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले ।*
*➡ घायल अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों, अमित उर्फ बउवा उपरोक्त व अभियुक्त अजीत उपरोक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया है ।*
*➡ अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जायलो कार सफेद रंग बरामद-*
*➡ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अमित उर्फ बउवा उपरोक्त पर जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रयागराज हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसे 05 संगीन अभियोग पंजीकृत है ।*
*➡ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अजीत उपरोक्त पर जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रयागराज हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे 04 संगीन अभियोग पंजीकृत है ।*
दिनांक 21.08.2025 को वादी निवासी ग्राम भिखनापुर थाना देल्हूपुर एवं शहरी आवास मोहल्ला जोगापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ कचहरी से वकालत का कार्य समाप्त कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुँचा, उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल के बगल में अपनी मोटरसाइकिल लगाई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने बैग से असलहा निकालकर वादी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 402/2025 धारा 109, 131 बीएनएस बनाम 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में* अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 25.08.2025 को *अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर श्री नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 प्रशांत दुबे*, उ0नि0 अखिलेश प्रताप, का0 मोहम्मद आरिफ, का0 रंजीत, का0 सचिन कुमार व *स्पेशल टीम निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह, हे0 का0 महेश कुमार सिंह*, का0 ब्रजेश सिंह, का0 आनंद यादव, का0 सुनील यादव, का0 वीरेंद्र यादव, का0 कुँवर मोहन सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चमरौदा पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 02 शातिर अभियुक्तों, 01. अभियुक्त अभियुक्त अमित उर्फ बउवा पुत्र फूलचन्द्र निवासी उस्तापुर महमूदाबाद झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 30 वर्ष के बायें पैर में लगी गोली, 02. अजीत पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी 8 आर्य बाजार तोपखाना कैण्ट नगर जनपद प्रयागराज, जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 28 वर्ष के दाहिने पैर में लगी गोली व अन्य 02 अभियुक्त जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*अभियुक्तों कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जायलो कार सफेद रंग बरामद किया गया । जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।*
*घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अमित उर्फ बउवा पुत्र फूलचन्द्र निवासी उस्तापुर महमूदाबाद झूंसी जनपद प्रयागराज ।
02.अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अजीत पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी 8 आर्य बाजार तोपखाना कैण्ट नगर जनपद प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*01- अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अमित उर्फ बउवा पुत्र फूलचन्द्र निवासी उस्तापुर महमूदाबाद झूंसी जनपद प्रयागराज का आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 17/2020 धारा 420 भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज ।
02. मु0अ0सं0 502/2020 धारा 147,148,149,188,269,307,308 ,332,333,352 ,353 ,504 ,506 भादवि 7 सीएल एक्ट थाना झूंसी जनपद प्रयागराज ।
03. मु0अ0सं0 385/2021 धारा 22,8 एनडीपीएस एक्ट थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज ।
04. मु0अ0सं001/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना झूंसी जनपद प्रयागराज ।
05. मु0अ0सं0 402/2025 धारा 109,131 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
*02- अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अजीत पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी 8 आर्य बाजार तोपखाना कैण्ट नगर जनपद प्रयागराज का आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 254/2021 धारा 147,148,149,307,323,504 भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।
02. मु0अ0सं0 258/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ।
03. मु0अ0सं0 88/2022 धारा 120बी,302भादवि व 25/4 आयुध अधि0 थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज ।
04. मु0अ0सं0 402/2025 धारा 109,131 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव, मय हमराह उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव, उ0नि0 प्रशांत दुबे, उ0नि0 अखिलेश प्रताप, का0 मोहम्मद आरिफ, का0 रंजीत, का0 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
*स्पेशल टीमः-*
निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह, हे0 का0 महेश कुमार सिंह, का0 ब्रजेश सिंह, का0 आनंद यादव, का0 सुनील यादव, का0 वीरेंद्र यादव, का0 विराट सिंह, का0 कुँवर मोहन सिंह
*सर्विलांस सेल-* हे0का0 पंकज दुबे, का0 प्रवीण कुमार, का0 सनोज कुमार