Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: सपा के पोषित माफिया मेरी हत्या कर सकते हैं, अखिलेश के बयान से बढ़ा अपराधियों का मन- पूजा पाल

 *सपा के पोषित माफिया मेरी हत्या कर सकते हैं, अखिलेश के बयान से बढ़ा अपराधियों का मन- पूजा पाल* 


*- अखिलेश यादव के बयान पर सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने पटलवार*


*- बीजेपी से खतरा नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे दिया न्याय- पूजा पाल* 


*सपा ने मेरे पति के हत्यारे को मेरे खिलाफ चुनाव में खड़ा किया- पूजा पाल*


*- अखिलेश मुख्यमंत्री बनने के लिए अपराधियों को पाल रही है, आने वाली पीढ़ियां नहीं करेंगी माफ – पूजा* 



*सपा अपराधियों और माफिया अतीक की बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकी- पूजा पाल* 


*- पीडीए पर स्थिर नहीं हैं अखिलेश यादव, बार बार बदल रहे हैं इसका अर्थ- पूजा पाल*


ब्यूरो रिपोर्ट 

*लखनऊ, 25 अगस्त।* चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के पोषित माफिया और गुंडों से उनकी जान को खतरा है। अपने पति राजू पाल की हत्या के दर्द को याद करते हुए पूजा पाल ने एक पत्र के माध्यम से अखिलेश यादव को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने सपा की अपराधियों को संरक्षण देने की नीति और सपा से खुद के निष्कासन को लेकर तीखा हमला बोला। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पूजा ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई और कहा कि जब मेरे पति की हत्या हुई उस समय राज्य में समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी, इसलिये मुझे भय है कि समाजवादी पार्टी के पोषित माफिया गुंडे मेरी हत्या करा सकते हैं।


*सपा ने मेरे पति के हत्यारे को मेरे खिलाफ चुनाव में खड़ा किया- पूजा पाल*

पूजा पाल ने पत्र में लिखा कि 2005 में उनके पति राजू पाल की सपा शासनकाल में दौड़ा-दौड़ाकर हत्या की गई थी। उस समय प्रयागराज के मुख्य मार्गों पर एके-47 से घंटों फायरिंग कर आतंक फैलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने उनके और उनके पति के खिलाफ माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को तीन चुनावों में प्रत्याशी बनाकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब मुझे सहारे की जरूरत थी, तब सपा ने मेरे पति के हत्यारे को मेरे खिलाफ खड़ा किया। लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता और पाल समाज ने मेरा साथ दिया और सपा के अपराधी प्रत्याशियों को हराया। पूजा ने इस समर्थन के लिए जनता और पाल समाज का आभार जताया।


*मुझे मंत्री पद नहीं, न्याय चाहिए था*

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बयान का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि सपा ने पूजा को टिकट देकर विधायक बनाया, लेकिन भाजपा ने उनका विरोध किया, पूजा ने स्पष्ट किया कि उनकी कोई महत्वाकांक्षा मंत्री बनने की नहीं थी। मेरा उद्देश्य पति के हत्यारों को सजा दिलाना था। योगी सरकार ने मुझे न्याय दिया और हत्यारों को मिट्टी में मिला दिया। लेकिन सपा आज भी अपराधियों को दूध पिलाकर पाप कर रही है, जिसे आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी। 

*सपा अपराधियों और माफिया अतीक की की बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकी* 

पूजा पाल ने अपने निष्कासन के कारण को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि समाज में यह भ्रम है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण उन्हें सपा से निकाला गया। यह गलत है। मेरा निष्कासन तब हुआ, जब मैंने सदन में माफिया अतीक अहमद का नाम लिया। सपा अपराधियों की बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकी। उन्होंने दावा किया कि इस कदम से अतीक अहमद के परिवार का मनोबल बढ़ा है, जिसमें अभी भी दर्जनों अपराधी मौजूद हैं। हालांकि मौजूदा योगी सरकार के दबाव में वे चुप हो सकते हैं, लेकिन सपा के इस कदम से उनकी हिम्मत बढ़ी है, जिससे मुझे अपनी जान का खतरा है।


*अखिलेश यादव पीडीए का अर्थ बार-बार बदलते हैं* 

पूजा पाल ने सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश इसका अर्थ बार-बार बदलते हैं। मैं एक छोटी, अभागी, बेसहारा पाल समाज की बेटी हूं। आप राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हैं, फिर भी पीडीए पर स्थिर नहीं रह पाते। उन्होंने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि वे भी जांच की मांग करती हैं। मुझे गृह मंत्री पर अटूट विश्वास है। इसकी जांच होनी चाहिए। 


*सपा शासन में होता था अपराध, योगी सरकार में मिल रहा न्याय*

अखिलेश के उस बयान पर कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पूजा को खतरा कैसे बढ़ गया, पूजा ने पलटवार किया। मेरे पति की हत्या सपा शासन में हुई थी। तब से आज तक किसी भी सरकार में ऐसा अपराध नहीं हुआ। मुझे डर है कि सपा के पोषित माफिया मेरी हत्या करा सकते हैं। पूजा ने सपा पर अपराधियों के प्रति प्रेम का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा माफिया का नाम लेने पर पूरी पार्टी उनके पीछे पड़ गई।


*अतिपिछड़ों का अपमान सपा का इतिहास है- पूजा पाल*

पूजा पाल ने अखिलेश के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा कि सपा से असहमत विधायकों को भाजपा मंत्री बनाए। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि सपा की सरकार में कितने अतिपिछड़ों को मंत्री बनाया गया? आपने केवल अपने समाज और मुस्लिम समाज को प्राथमिकता दी। अतिपिछड़ों को जूठन जैसा सम्मान मिला। यह इतिहास गवाह है कि सपा अतिपिछड़ों की नहीं हो सकती।


‘मुझे मिटाना आसान नहीं’

पूजा पाल ने दृढ़ता से कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी या इसके नेताओं से कोई खतरा नहीं है। मैंने खतरों से जूझते हुए जीवन जिया है। मेरे साथ मेरे क्षेत्र की जनता और उत्तर प्रदेश का अतिपिछड़ा पाल समाज चट्टान की तरह खड़ा है। मुझे मिटाना सपा के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां सामाजिक एकता के लिए घातक है।


*Keywords*

 पूजा पाल बनाम अखिलेश यादव, अतीक अहमद हत्या कांड, समाजवादी पार्टी माफिया संरक्षण, योगी सरकार का न्याय, अखिलेश का पीडीए फेल, विधायक पूजा पाल, योगी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी, Pooja Pal vs Akhilesh Yadav, Atiq Ahmed murder case, Samajwadi Party mafia protection, Yogi government's justice, Akhilesh's PDA fails, MLA Pooja Pal, Yogi government, Chief Minister Yogi Adityanath, Samajwadi Party


*Hashtags*

#पूजापाल #अखिलेशयादव #अतीकहत्याकांड #सपा_माफिया #उत्तरप्रदेशराजनीति #योगी_आदित्यनाथ #योगी_सरकार #Poojapal #AkhileshYadav #AtikMurderCase #SP_Mafia #UttarPradeshPolitics #Yogi_Adityanath #Yogi_Government

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe