रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर ब्लॉक क्षेत्र के सराय भूपत कटेखेड़ा मे संगिनी कृष्णकांति के नेतृत्व मे गाँव मे फाइलेरिया (हाथीपांव) के नियंत्रण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डीईसी (DDE) और अल्बेंडाजोल की दवा खिला रहे हैं। इस दवा का सेवन करना फाइलेरिया रोग को रोकने के लिए ज़रूरी है, क्योंकि यह रोग मच्छरों के काटने से होता है।
फाइलेरिया रोधी दवा अभियान के बारे में संगिनी कृष्णकांति ने बताया कि यह अभियान लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए दवा खिलाकर इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
यह दवा डीईसी (DDE) और अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाती हैं।
कृष्णकांति ने कहा कि दवा खाली पेट नहीं खानी है,और यह दवा स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खानी जरूरी है।
यह दवा रक्त में प्रवेश करने वाले फाइलेरिया के कीटाणुओं को मार देती है।
दवा का सेवन करने से हाथ-पैर में होने वाली सूजन और फाइलेरिया के लक्षणों से बचाव होता है।
उन्होने कहा कि यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं को, गंभीर रूप से बीमार लोगों को नहीं खानी चाहिए.इस दौरान एन जिओ शिवम, समूह महिला सहयोग रूबी साथ रही.
*मोहम्मद आमीन भाई*