आयोजक समिति बांदे द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, बच्चे महिलाएं युवा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
*इस अवसर पर बच्चे महिलाएं युवा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया*
*रिपोर्टर उत्तम बनिक पखंजौर*
आजादी का पर्व भारत 79 व स्वतंत्रता दिवस मनाएगा इस पर्व की तैयारी के लिए बांदे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित समिति बनाया गया, जिसमें से मुख्य रूप से बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम को अध्यक्ष बनाया गया, ग्राम पंचायत बांदे के सरपंच जमुना पवार पंच परिमल व्यापारी जयनंद पवार परिमल मंडल, दिलीप देवनाथ, उत्तम बनिक ने मुख्य रूप से तैयारी शुरू कर दिए, आयोजक समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान चलाया गया, उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य कृपा सिंधु घरामी एवं उनके छात्र सुदीप बनिक, विक्की शाह, आयुष मंडल, फ़िलो यादव, पीयूष पवार अविनाश दास शिवम मलिक राहुल कुंडू अपूर्व सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान में भाग लेकर चारों तरफ साफ सफाई का जिम्मा अपने कंधों पर लिया, इसी के साथ महिला समिति एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल विश्व रानी दीवान सागरिका सिकदर रिंकू हालदार झरना ब्रह्मा ने सबके साथ मिलकर सहयोग किया, इस स्वच्छता अभियान के मुख्य भूमिका में बांदे थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक गिरीश कुर्रे उप निरीक्षक बंजारे जी एवं थाना के समस्त स्टाफ मिलकर श्रमदान किया! साथ में मार्च फास्ट की तैयारी बच्चों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है!