*इरपानार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल कैबिनेट का हुआ गठन*
रिपोर्टर-उत्तम बनिक पखंजौर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईरपानार में हुआ बाल केबिनेट का गठन , वोटिंग से किया चुनाव। प्राचार्य जी.आर चुरेंद्र ने बताया कि स्कूल में अनुशासन एवं बच्चों में कार्य क्षमता, बौद्धिक विकास के लिए शाला नायक व मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। पर्यावरण जागरूकता बनाए रखें। नशे के विरुद्ध अभियान,पोषण, पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य पर जरूर ध्यान देने की बात कही। इस चुनाव में अनुराग साहा शाला नायक कक्षा 11वीं व कु.खुशी मंडल कक्षा 11वीं उपशालानायक बने। इसमें प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाते हुए सभी बच्चों ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्येक पद के लिए मतदान किया। बच्चों ने एक दिन पूर्व प्रचार-प्रसार अभियान चलाया फिर अगले दिन प्रत्येक बच्चे प्रत्येक पद के लिए नियमानुसार मताधिकार का प्रयोग किया गया इसमें ज्यादा मत मिले उसे सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया गया। इस प्रकार शाला नायक के पद में अनुराग साहा,उप शाला नायक पद के लिए कु. खुशी मंडल,अनुशासन मंत्री अभिजीत सरकार/तनिषा देवनाथ,सहायक अनुशासन / प्रभारी एस. विश्वास,सांस्कृति मंत्री निशा राय/ जीत भद्र,सहायक / प्रभारी - पी एल भूआर्य/ मरकाम,खेल मंत्री स्नेहा मलिक/प्रीतम मण्डल,सहायक / प्रभारी -जी के तारने,स्वछता मंत्री प्रियंका रामू /रजत मांझी,प्रभारी ए.चतुर सिंह भाडावी/यमनी ठाकुर.बागवानी मंत्री रानी मण्डल/प्रेम विश्वास प्रभारी- ए.के.तारम / पी. जायसवाल,स्वास्थ्य मंत्री सुशमीत हास्दार/पीयूष चुरेन्द्र,सहायक प्रभारी व्याख्याता एस आय ध्रुव,सायकल स्टैण्ड मंत्री नन्दनी आचार्य,पंकज मण्डल,प्रभारी - जी. मण्डल को बनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जी.आर चुरेंद्र ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों में अनेक नैसर्गिक गुणों का विकास होता है। सभी विजयी बच्चों को उनके पद के प्रति दायित्व कर्तव्य कार्य के बारे में बताया।, इसी बीच शाला के पूर्व प्राचार्य सिया राम ध्रुव वरिष्ठ शिक्षक पोषण लाल भूआर्य ने मताधिकार का सही उपयोग सही उपयोग करने एवम् बिना किसी लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान शिक्षक सरोज विश्वास ने कहा कि अनुशासन बिल्कुल बनाए रखें। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के बच्चे आने वाले कल के नागरिक हैं, आप ही के बीच से प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति होंगे, आप सभी लोग हमारे देश के भविष्य हैं। स्वच्छता,सेवा सहयोग,समस्या का समाधान करने का भाव होनी चाहिए। इस अवसर पर एच मरकाम,जी.तरामें,धृत लहरें,हरवंश कोशमा,विवेक कुमार रात्रे,चतुर सिंह मंडावी, ए.के तारम,अतिथि शिक्षक गोबिंद मंडल, दीपिका राय शर्मा,प्रीति जायसवाल,यमनी ठाकुर,बाबू मिलन दार्रो सहित समस्त स्टाप स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।