Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: इटावा के महामंडलेश्वर शिवम महाराज को मिला सार्क इंटनेशनल गौरव सम्मान, नेपाल के उप राष्ट्रपति व नेपाल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश परमानंद झा ने किया सम्मानित

 इटावा के महामंडलेश्वर शिवम महाराज को मिला सार्क इंटनेशनल गौरव सम्मान


नेपाल के उप राष्ट्रपति व नेपाल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश परमानंद झा ने किया सम्मानित


रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

इटावा: टिक्सी मंदिर के पास स्थित इटावा शहर के प्राचीन ऐतिहासिक बिट्ठल आश्रम के पीठाधीश्वर व अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा के 1008 महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम उप राष्ट्रपति परमानंद झा ने सार्क इंटरनेशनल गौरव सम्मान से सम्मानित किया। शिवम जी महाराज को सम्मानित किए जाने पर जिले के लोगों ने बधाई दी है। 


     संत सनातन धर्म की पताका फहराने वाले पीतांबरेश्वर सरकार धाम के मठाधीश औरैया निवासी महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज को नेपाल के काठमांडू में रविवार को आयोजित समारोह में सार्क इंटरनेशनल गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उनको यह सम्मान नेपाल के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं नेपाल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश परमानंद झा ने भेंट किया।


इस मौके पर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका व्यक्तिगत नहीं है। बल्कि संपूर्ण सनातन संस्कृति अध्यात्म और समाज सेवा से जुड़े संतों, श्रद्धालुओं और सेवा का परिणाम है। कहा कि यह सम्मान उन्हें समर्पण के साथ समाज और धर्म की सेवा करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगा। इस अवसर पर भारत, नेपाल, थाईलैंड, श्रीलंका, क्रोएशिया, बंग्लादेश, यूएसए और इटली समेत कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि और विशिष्ट हस्तियां उपस्थित रहीं। 

    उक्त कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं धाराधाम इंटरनेशनल, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बौद्ध वर्ल्ड पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से आयोजित किया गया था। जिसमें धाराधाम इंटरनेशनल के संस्थापक संत डॉ.सौरभ पांडे, सीईओ धाराधाम इंटरनेशनल थाईलैंड डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन प्रमुख डॉ.सुनील दुबे, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निदेशक डॉ.नारायण यादव, बौद्ध वर्ल्ड पीस फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष होलीनेश्स लामा प्याछछो रिनपोछे, धारा श्रीलंका के एंबेसडर डॉ.बीएम उवैस, धारा इटली के एंबेसडर डॉ.एदा गुइबेर्टी का विशेष सहयोग रहा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe