जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने जिले वासियों को तीज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
छुरिया:- राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र राजनांदगांव जिले वासियों के सभी माताओं एवं बहनों को तीज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती किरण ने कहा कि तीजा का पर्व हमारी मातृशक्ति की आस्था, संकल्प और समर्पण का प्रतीक है।छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सुशासन सरकार में यह पावन पर्व और भी उल्लासपूर्ण हो गया है क्योंकि आज छत्तीसगढ़ की हर बहन-बेटी को यह विश्वास है कि उनकी आकांक्षाओं की साथी उनकी अपनी सरकार है, जो महतारी वंदन, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही है।सुशासन से स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की राह में राजनांदगांव जिले की महिलाएं अग्रसर है।मैं राजनांदगांव जिले की सभी माता-बहनों को तीजा तिहार की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।आज के दिन माता-बहिनी मन निर्जला व्रत रखके भगवान शिव अउ माता पार्वती के आराधना करथे। अपन परिवार के सुख-समृद्धि अउ पति के दीर्घायु के मंगलकामना करथे। हमर मोदी जी के नेतृत्व व विष्णु के सुशासन में हमर छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति करत है।
विज्ञापन