लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना का दिया अंजाम क्षेत्र में दहशत का माहौल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई थाना मल्लावा क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े चोरों ने लूट की घटना का दिया अंजाम क्षेत्र में दहशत का माहौल लुटेरों ने चाकू लगाकर नया बैटरा एवं नगदी लूट कर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार थाना मल्लावां चौकी राघोपुर के गांव मटिया मऊ पेट्रोल पंप मजार के पास लुटेरों ने लूट की घटना का अंजाम दिया पीड़ित विपिन पुत्र मनीराम व वीरू गौतम पुत्र श्रीपाल निवासी गौरा थाना माधवगंज जनपद हरदोई निवासी हैं प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल से दिनांक 8 अगस्त 2025 को मटिया मऊ नया बैटरा पयाम की दुकान लेने गया था मटियामऊ से तिर्वा कुल्ली दुकान वापस जाते समय करीब लगभग 7:00 बजे शाम को मजार के पास पेट्रोल पंप पर खड़े एक अपाचे मोटरसाइकिल सफेद कलर की और पास में ही टंकी पर दो बाइक और कड़ी थी प्रार्थी जब निकला तो बाइक चालकों ने प्रार्थी का पीछा किया रमपुरवा मोड़ के सामने आकर सात लोगों ने प्रार्थी की बाइक को चारों तरफ से घेर लिया और गर्दन पर चाकू लगाकर बोल कि सारा सामान मेरे हवाले कर दो नहीं तो जान से मार देंगे प्रार्थी व उसके साथी के पास दो मोबाइल तथा एक नया बैटरा व फुटकर ₹10000 पड़े थे तलाशी लेकर लुटेरों ने पैसे छीन लिया ।
प्रार्थी ने कहा कि यह सामान मेरा नहीं है मेरे मालिक का है लेकिन लुटेरों ने एक भी नहीं सुनी और गर्दन पर चाकू लगाकर सारा सामान लूट लिया लुटेरों ने कहा कि अगर भागने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा प्रार्थी एवं प्रार्थी का दोस्त डरे हुए जब अपने दुकान मालिक साहिल ऑटो पार्ट्स स्पेयर तिर्वा कुली के पास पहुंचे तो उन्होंने सारा हाल बताया दुकान मालिक ने प्रार्थी से लूटेरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिलवाकर लूट का खुलासा करने की मांग की है