तेलंगाना स्टेट ब्यूरो चीफ.
नल्लापू तिरुपति.
फ़ोन नंबर:-9701617770,
लोकेशन:- रामागुंडम एनटीपीसी.
दिनांक:-20-08-2025,
रामगुंडम पुलिस आयुक्तालय को मिला आधुनिक मोबाइल फॉरेन्सिक वाहन।एंकर पार्ट⤵️
पुलिस कमिश्नर अंबर किशोर झा ने कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर वाहन का शुभारम्भ किया।
यह मोबाइल वैन अपराध की जाँच में होगी बेहद मददगार।
घटनास्थल से खून के धब्बे, फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य सीधे मौके पर ही इकट्ठा किए जाएंगे।
वाहन में मौजूद आधुनिक उपकरणों से तुरंत होगी जाँच और जाँच अधिकारियों को मिलेगी प्रारम्भिक रिपोर्ट।
कार्यक्रम में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्पेशल ब्रांच, आरएफएसएल और क्लूज़ टीम के सदस्य शामिल रहे।
बीते:- रामागुंडम पुलिस कमिश्नर अंबर किशोर झा .