Etawah News: सावन के आखिरी सोमवार को चतुर्थ तूफानी डाक कांवड़ श्रृंगीरामपुर से बकेबर शिव मंदिर पहुंची
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
बकेबर/इटावा: कस्बा के 3 अगस्त को मोहल्ला कहारन महाकाल मंदिर से श्रृंगीरामपुर के लिए सभासद प्रताप पाल के द्वारा अध्यक्ष मनोज पांडे, मातन मुहाल से धर्म नारायण, मयंक गुप्ता मानवाधिकार सुरक्षा परिषद, प्रशांत दीक्षित उर्फ लला प्रधान इकनौर वाले, मां कालिका मंदिर पर हाजरी, याराना केफे सत्यम दीक्षित, प्रथम कश्यप क़स्बा में जगह जगह तूफानी कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले शिव भक्त श्रद्धालुओं का पट्टिका फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गयाचतुर्थ तूफानी डाक कांवड़ यात्रा में करीब दो दर्जन भक्तों के साथ जत्था श्रृंगीरामपुर के लिए रवाना हुआ।
इस इस शुभ अवसर पर भरथना की पूर्व विधायिक सावित्री कठेरिया समाजसेवी प्रशांत दीक्षित, हेतु, दीक्षित, चन्दन श्रीवास्तव अध्यक्ष जी मनोज पांडेय उपाध्यक्ष, अंशु सोनी, सयोजक आकाश बाथम, आयोजक सचिन बाथम, प्रचारक चन्दन श्रीवास्तव, सहयोग कर्ता -प्रशांत दीक्षित उर्फ़ लला एकनोर, समाजसेवी -शुभम पांडेय, सोयश पांडेय, प्रथम बाथम, शिवम् बाथम, अनूप बाथम महंत राजू बाथम समेत करीब आधा सैकड़ा भक्तों ने लखना मंदिर में पहुंचकर गंगाजल चढ़ाया।