*गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया*
रिपोर्टर- उत्तम बनीक पखांजूर
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड पंखाजुर के कार्यकर्ताओं अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ ही गौ तस्करी बंद हो के नारे भी लगाऐ गये प्रखंड मंत्री सुमन हालदार ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जो गौ माता को लेकर कर नया नियम बनाया उसका स्थानिय प्रशासन द्वारा लागू करने का आग्रह किया गया साथ ही विभाग सह संयोजक रोशन बराई ने कहा कि परलकोट क्षेत्र जो कि महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ है आऐ तस्करों द्वारा गौ वंश को कतल खानो में ले जाया जाता है, साथ ही विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड पंखाजुर के कार्यकताओं द्वारा तस्करों को पकड़ने की कोशिश जारी है एवं प्रशासन को अवगत कराया गया कि इस पर रोक लगे 15 दिन के भीतर अगर प्रशासन से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कार्यकर्ताओ द्वारा उग्रआंदोलन कर चक्का जाम करने कि चेतावनी दिया गया है कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड, अध्यक्ष सौरभ दास प्रखंड मंत्री सुमन हालदार जिला संयोजक राहुल सरकार, सौरभ महंत, राहुल मृधधीरज मंडल विभाग सह संयोजक रोशन बाराई, तारक बिस्वास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।