Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


 ब्यूरो रिपोर्ट 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग, बलिदान और राष्ट्रप्रेम का स्मरण कराने वाला दिन है। यह अवसर हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम उनके सपनों के भारत के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दें।


श्री महाना ने कहा कि आजादी केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि ही नहीं, बल्कि हमारे लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है। हमें एकजुट होकर राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में आगे बढ़ना होगा।


उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे संविधान के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहयोग और समर्पण से उत्तर प्रदेश और देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe