Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मेरठ: मेरठ रेंज के जनपदों को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगें 43 पदक

.        ब्यूरो रिपोर्ट  

*मेरठ रेंज के जनपदों को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगें 43 पदक*
*सभी देशवासियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई - डीआईजी कलानिधि नैथानी IPS*

रेंज पुलिस के सभी अधि0/कर्म0गण को उनके उल्लेखनीय व सराहनीय सेवाओं व उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक प्राप्त करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सराहनीय एवं प्रसंशनीय कार्य हेतु किया गया प्रोत्साहित ।
            79 वें स्वतंत्रता  दिवस, 15 अगस्त 2025 के शुभ अवसर पर रेंज के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी वीरता और अदम्य साहस, उल्लेखनीय व सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का सराहनीय सेवा के लिये पदक एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर उत्साहवर्धन हेतु उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं ऑपरेशनल कार्यो व सेवाभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक महोदय का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये गये हैं ।         
     मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में नियुक्त अ
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe