प्रभु श्री राम कृपा गुरुकुल वेद पाठशाला में बालकों को वेद मंत्र योग का हो रहा अध्ययन ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
अयोध्या, में प्रभु श्री राम कृपा गुरुकुल वेद पाठशाला अयोध्या धाम में होनहार बालकों का वेद मंत्रों का योगाभ्यास कराया जा रहा है जिसमें वेद मंत्रों का शिक्षण कार्य कर्मकांडी आचार्यों की देख रेख में संचालित हो रहा है।जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम में टीटीएन न्यूज़ टीम ने पड़ताल करते हुए देखा कि श्री राम लला सरकार के मुख्य सेवादार आचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने श्री राम कृपा गुरुकुल वेद पाठशाला ट्रस्ट द्वारा नौनिहाल बालकों के भविष्य को सनातन धर्म से जोड़ते हुए एक गुरुकुल पाठशाला का संचालन किया है जिसमें 18 बच्चों को शिक्षा गुरुकुल द्वारा दी जा रही है वेद मंत्रों एवं योगाभ्यास का शिक्षण ग्रहण करते हुए देखा गया वही व्यवस्थापक प्रधानाध्यापक आचार्य श्री अभिषेक तिवारी एवं आचार्य उज्वल कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी गुरुकुल में कुल 18 बालक है। जो वेद मंत्रों एवं योगाभ्यास कर रहे हैं इनका छात्रावास इसी गुरुकुल में है। यह गुरुकुल ट्रस्ट के माध्यम से संचालित किया जा रहा है
इस गुरुकुल के ट्रस्ट अध्यक्ष आचार्य गुरु जी श्री संतोष कुमार तिवारी जी है। वही आचार्य गणों ने बताया कि बालकों को शिक्षा वैदिक मंत्र योगाभ्यास भोजन छात्रावास एवं सारी सुविधाएं ट्रस्ट के माध्यम से फ्री में संचालित की जा रही है।