Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भीलवाड़ा: भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा कर धर्म ध्वजा की स्थापना, पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी 9 से 15 सितम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा

 *गूंजे भगवान के जयकारे, भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा कर धर्म ध्वजा की स्थापना* 

 भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा कर धर्म ध्वजा की स्थापना, पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी 9 से 15 सितम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा* 


भीलवाड़ा 17 अगस्त हर तरफ गूंज थी संकट मोचन हनुमानजी महाराज ओर भोले शंकर महादेवत के जयकारों की, इनके जयकारों से पूरा माहौल भक्तिपूर्ण हो गया। ये नजारा रविवार को प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के लिए मंत्रोच्चार के बीच धर्म ध्वजा की पूजा एवं स्थापना के अवसर पर दिखा। श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में कथा स्थल आजादनगर स्थित मेडिसिटी ग्राउण्ड में भूमि पूजन व ध्वज स्थापना से पूर्व रामधाम परिसर में ध्वज पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबू गिरीजी महाराज के सानिध्य में की गई। कथा के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां की जा रही है। ध्वज पूजा में मुख्य यजमान नगर निगम महापौर राकेश पाठक एवं आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी थे। वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य अनुष्ठान कर सभी देवताओं से कथा आयोजन को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। ध्वज पूजा के बाद उसे लेकर शोभायात्रा के रूप में रामधाम से कथा स्थल मेडिसिटी ग्राउण्ड पहुंचे। यहां 12.10 बजे अभिजीत मुर्हुत में महंत बाबू गिरीजी महाराज के सानिध्य में भूमि पूजन कर विधिवत रूप से धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। हनुमानजी महाराज के जयकारे गूंजते रहे। ध्वज पूजा एवं स्थापना में मंत्रोच्चार पंडित अशोक व्यास के नेतृत्व किया गया।

 पूजन कराने वालों में पंडित देवेन्द्र शास्त्री, मुरली शास्त्री, विनोद शास्त्री, ऋषि शास्त्री, हिमांशु शास्त्री, रामधाम के पंडित सुशील पुजारी व रमाकांत शास्त्री शामिल थे। ध्वजा पूजा एवं स्थापना के मौके पर श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के महासचिव पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, रामेश्वरलाल काबरा, अशोक बाहेती, रामजी गुर्जर, बनवारी लाल सोनी, कैलाश डाड, कैलाश प्रहलादका, पवन पंवार, ललित सोमानी, रजनीकांत आचार्य, दुर्गालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, कैलाश सोनी, रामेश्वरलाल ईनाणी, सांवरमल बंसल, महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, देवेन्द्र सोमानी, सत्येन्द्र बिरला, मनोज गोटेवाला, मंजू पोखरना, अलका जोशी, स्नेहलता पटवारी, पवन नागौरी, गोपी पाटोदिया, दिनेश विजयवर्गीय, राजेश कुदाल, राजीव सोनी, चन्द्रप्रकाश आगाल, विवेक निमावत, हिमांशु नागौरी,अरूण जागेटिया, कमल कोठारी,सत्यनारायण गुगड, पंकज अग्रवाल,अभिषेक सोमानी, संजय राठी, जगदीश वैष्णव, हरीश जोशी,कैलाश साहू, सुरेंद्र कुदाल, राजीव सोनी सहित कई पदाधिकारी एवं श्रद्धालुजन मौजूद थे।समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि ध्वज स्थापना के साथ कथास्थल पर विशालकाय टेंट आदि लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। 

कथा श्रवण के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को श्रेष्ठ सुविधाएं मिले इसके लिए आयोजन समिति के पदाधिकारी जुटे हुए है। कथा आयोजन को लेकर भीलवाड़ा के भक्तों में उत्साह का माहौल है ओर सभी आगे होकर आयोजन से जुड़ सेवाएं देने के तत्परता दिखा रहे है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe