Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भीलवाड़ा: पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर का 47 वा जन्मदिवस धार्मिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु प्रेस वार्ता का किया आयोजन

 *पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर का 47 वा जन्मदिवस धार्मिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु प्रेस वार्ता का किया आयोजन 

भीलवाड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर का 47 वा जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा आगामी 12 अगस्त मंगलवार को संपूर्ण मेवाड़ एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रमुख हनुमान मंदिरों में मंगलमूर्ति श्री बालाजी महाराज के सुंदरकाण्ड पाठ से "धार्मिक सेवा सप्ताह" की शुरुआत होगी। इस उपलक्ष्य  में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ सहित गृह जिले भीलवाड़ा की समस्त 15 तहसीलों व राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कोटा, अजमेर, टोंक, नागौर, जोधपुर, बूंदी, करौली, दौसा, अलवर, बारां सहित विभिन्न जिलों में जन्मदिवस के उपलक्ष्य में धर्मगुरुओं और संत महात्माओं के सानिध्य में "धार्मिक सेवा सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, सेवा सम्बंधित "जन्मोत्सव कार्यक्रमों" का दिनांक 1 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता को आयोजन कर आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा रखी। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने आमजन, धर्म-प्रेमियों, कार्यकर्ताओं, पंच-पटेलों, माताओं-बहनों, युवाओं की गौरवमय उपस्थिति सादर आमंत्रित होकर कार्यक्रमों को सफल बनाएं। 


*जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम*


 भीलवाडा में आगामी 12 अगस्त को संपूर्ण मेवाड़ और राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रमुख सांसद, मंदिर और मंगलमूर्ति श्री बालाजी महाराज के सुंदरकांड पाठ से "धार्मिक सेवा सप्ताह" की शुरुआत करेंगे। 13 अगस्त को निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन होगा और 1 लाख वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को गौशालाओं में विभिन्न जगह गौशाला को चारा एवं लपसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 15 अगस्त को गृह जिले भीलवाड़ा में मेवाड़ और राजस्थान से आए हुए आमजन, धर्म प्रेमियों व कार्यकर्ताओं के साथ पांच पटेलों माता बहनों से मुलाकात एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश सोनी, मनोज पालीवाल, किशन जाट, राजेश चौधरी, मनीष गुर्जर, विक्की ब्यावट, योगेश सोनी, संदीप टेलर, जेपी खटीक, निसार सिलावट, रेखा हिरण, मंजू पोखरना, अक्षय गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe