*कच्चे वह दलदल भरे रास्ते को चेयर मैन ने ईट डलवा कर ग्राम वासियों को दी राहत*
फतेहपुर जिले के नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के वार्ड नंबर 2 सुंदरपुर कछेरवा मैं भारी बारिश के चलते जहां ग्राम वासियों को कच्चे व दलदल भरे रास्ते से निकलना दुबर हो रहा था और स्कूली बच्चों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था वही सूचना नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के चेयरमैन एवं सपा नेता आबिद हसन को मिली तो तत्काल प्रभाव से चेयर मैन आबिद हसन ने कर्मचारियों को लगाते हुए जेसीबी के माध्यम से रामआसरे कुशवाहा के घर से लेकर भगवती प्रसाद लेखपाल के घर तक एवं मोहम्मद इकरार के घर से लेकर सफीक मंसूरी के घर तक ईंट पत्थर डलवा कर दलदल भरे रास्ते को भरवाने का काम खुद कर्मचारियों के साथ पानी में भीगते हुए करवाया । वहीं ग्रामीणों एवं स्कूली छात्रों को निकलने में आसानी होने लगी जिससे चेयर मैन के नेक कार्य को देखते हुए ग्रामीणों ने धन्यवाद अदा किया ।
विज्ञापन