स्क्रिप्ट- सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*स्लग- बिजली न मिलने से व्यापार प्रभावित नाराज व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप दिया प्रशासन को दिया अल्टीमेटम*
एंकर- यूपी के फतेहपुर जिले में समय से बिजली न मिलने से परेशान व्यापारि
यों ने आज उत्तम उधोग व्यापारमंडल के बैनर तले कलेक्टरेट पहुंचे दर्जनों व्यापारियों ने मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप अपनी मांगे रखी।उत्तम उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा समय से बिजली न मिलने से शहर के सभी व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है विधुत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए और अब फिर उन्हें बदलने का काम किया जा रहा और उसमें कर्मचारियो द्वारा रुपये की उगाही की जा रहीउपभोक्ताओं से आये दिन विधुत विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।वंही किसान फसलों की सिंचाई के लिए कनेक्शन लिए जिन्हें समय से लठ्ठा तार और ट्रांसफार्मर नहीं दिए जाते किसानों को दौड़ाया जाता है और बाद में परेशान होकर किसान मजबूरी में सुविधाशुल्क लिया जा रहा है कुल मिलाकर विधुत विभाग में जमकर भ्रष्ट्राचार है अगर समस्याओं का समाधान नही किया गया तो व्यापारी रोड में उतरकर आंदोलन करेगा।
बाइट- कृष्ण कुमार तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष