स्क्रिप्ट- सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*स्लग-पूर्व मंत्री ने मनाई गुरु पूर्णिमा संतों का पूजन कर किया स्वागत*
एंकर-फतेहपुर जिले के सदर क्षेत्र नउवाबाग स्थित राधा वाटिका में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्ण न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त एवं गोपाल गुप्ता अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए आजअपने गुरु मूला नंद स्वामी जी एवं देवानंद स्वामी जी की स्मृति में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया
वही पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त ने बताया कि पूरे जिले एवं अन्य जिलों से आए हजारों संत महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया और उन सभी संतों को दक्षिणा एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया ।
उन्होंने बताया कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो कि गुरु पूर्णिमा के दिन हम सभी लोग अपने अपने मार्गदर्शक गुरु की पूजा अर्चना कर दान करना चाहिए । और आज के बाद बहुत ही शुभ श्रवण मास चालू हो जाता है जो पूरे एक महीने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूरे देश में कावड़िया यात्रा निकालते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं । इस लिए गुरु पूर्णिमा का यह महत्वपूर्ण दिन माना गया है । इस अवसर पर जिले भर से आए भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ।
बाइट- बाबू राधे श्याम गुप्त ( पूर्व न्याय मंत्री )