गोरखपुर यूपी
ब्यूरो रिपोर्ट
*आज के समाजवादी राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं, सीएम योगी बोले- इनकी दुर्गति होनी ही है: सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि आज के समाजवादी राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं। इन रामभक्तों की दुर्गति होनी ही है। यह भी कहा कि लोहिया ने भारत की एकता के लिए राम, कृष्ण...गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और देवाधिदेव महादेव के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता है। उन्होंने कहा कि जो राम विरोधी है, उसकी दुर्गति होनी ही है। योगी, गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में विगत 4 जुलाई से चल रही श्रीरामकथा के विश्राम सत्र और गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। योगी ने रामायण मेलों की शुरुआत करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया का उल्लेख कर सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों को आईना दिखाया।