स्क्रिप्ट सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
भाजपा नेत्री समाज सेविका ने मनाई गुरु पूर्णिमा संतों का किया स्वागत पशु पक्षियों को खिलाया प्रसाद*
फतेहपुर जिले के सिविल लाइन स्थित पत्थरकटा चौराहे के पास की रहने वाली भाजपा नेत्री समाजसेविका शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव ने आज गुरु पूर्णिमा के महत्वपूर्ण पर्व पर साईं मंदिर एवं तामेश्वर मंदिर में पहुंचकर संत महात्माओं को प्रसाद खिलाकर दक्षिणा एवं अंग वस्त्र भेंट किया । आपको बताते चलें कि फतेहपुर जिले की रहने वाली यह समाज सेविका शिक्षिका आज कई सालों से समाज हित के साथ-साथ पशु पक्षियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुकी हैं जो समय समय पर पशु पक्षियों की सेवा करती रहती है । इन्होंने बताया कि यह प्रेरणा मेरी माता जी से मिली है जिन्हें मैं गुरु मां के रूप में मानती हूं क्योंकि गुरु ही मार्गदर्शक होता है जो हमें ज्ञान के प्रकाश की राह दिखाता है मेरी माता का कहना था की जीओ पर दया करो समाज की सेवा करो तभी इस जीवन का कल्याण होता है और सुख की अनुभूति होती है ।
आप देख सकते है कि यह हर दिन कभी गौ माता को तो कभी बंदरों को कभी कुत्तों को तो कभी मछलियों को तो कभी गरीब लाचार भूखे राहगीरों को भोजन खिला कर सेवा करती रहती हैं । वही पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा नेक कार्य करने से मेरी आत्मा को शांति की अनुभूति है और ऐसे नेक कार्य में सभी को चढ़ बढ़ कर हिंसा लेनी चाहिए । आज श्रीमती पूनम श्रीवास्तव पेशे से शिक्षिका होने के साथ साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री है इनका कहना है कि राजनीति के साथ साथ धर्म कर्म करना बहुत जरूरी है धर्म रचते रक्षिता धर्म की रक्षा से ही देश का कल्याण होता है ।
बाइट श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ( समाजसेविका भाजपा नेत्री फतेहपुर )