*संवाददाता...गोपाल आँजना उज्जैन मध्य प्रदेश*
*तराना में निकली भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा*
*भगवान जगन्नाथ ने तराना नगर वासियों को दिए दर्शन*
*स्कॉन अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा निकाली गई भव्य रथ यात्रा*
खबर मध्यप्रदेश के उज्जैन से है आपको बता दें.. उज्जैन के तराना में निकली भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ ने तराना नगर वासियों को दिए दर्शनराज शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया की स्कॉन क़े माध्यम से मप्र क़े 35 अलग अलग शहरों मे निकाली जा रही रथ यात्रा जिनमे से एक उज्जैन जिले क़े तराना मे आज रथ यात्रा निकाली जा रही हे
उज्जैन जिले की तराना तहसील में आज भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए जगन्नाथ भगवान के रथ को रस्से की सहायता से भक्तों द्वारा आगे बढ़ाते हुए रथ यात्रा निकाली गई रथ के आगे आगे श्रद्धालुओं द्वारा झाड़ू लगाया गया ताकि भगवान के मार्ग में कोई अशुद्धि ना आए भक्तो द्वारा भजन कीर्तन करते हुए भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा तराना के मुख्य मार्गो से निकाली गई जगह-जगह भक्तों द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया एवं फूलों की वर्षा की गईपुलिस प्रशासन की ओर से तराना SDOP भविष्य भास्कर थाना प्रभारी भदोरिया जी नायब तहसीलदार टीना मालवीय संपूर्ण सवारी मे उपस्थित रहे जिनके नेतृत्व सफल यात्रा निकाली गई