राजाबाजार में चोक नालियो की सफाई शुरू,एडीओ पंचायत ने भेजी टीम
हुबलाल यादव (जौनपुर )
जौनपुर के महराजगंज ब्लाक क्षेत्र के प्रतापगढ वार्डर पर स्थित बहुचर्चित रजवाडा मार्केटराजाबाजार की कई नालियां कई माह से चोक पड़ी थी जिसके चलते बाजार के नालियो का गंदा बदबूदार पानी राजाबाजार के स्टेट बैक मस्जिद दरगाह से लेकर यूनियन बैक तक सड़क पर बह रहा था आने जाने वाले लोगो के लिए विशेषकर स्कूली बच्चो के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था | नाली का गंदा बहता पानी बैक में लेनदेन करते खाताधारको के लिए परेशानी का सबब बना रहा दुकानदारो का जीना हराम हो गया था
बाजार वासियो की शिकायत और हो हल्ला पर एडीओ पंचायत महराजगंज उमेन्द्र यादव ने राजाबाजार की नाली सफाई हेतु सफाई कर्मियो की गठित किया। गठित टीम में संजय कुमार लल्लन कुमार राजकुमार जगदीश कुमार ओमप्रकाश मौर्य समेत कई अन्य सफाई कर्मी शनिवार राजाबाजार पहुचकर दिन भर चोक नालियों की साफ सफाई की |एडीओ पंचायत उमेन्द्र यादव द्वारा चेतावनी दी गयी कि यदि नाली पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण हुआ तो अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाई होगी |