Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 1 जुलाई से 31जुलाई के मध्य जागरूकता अभियान में मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

 प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 1 जुलाई से 31जुलाई के मध्य जागरूकता अभियान में मंत्री ने दिखाई हरी झंडी।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

 हरदोई डाक्टर त्रिलोकी नाथ राय वैज्ञानिक ने बताया कि फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

 डा० त्रिलोकी नाथ राय, वैज्ञानिक, के०वी०के०, सण्डीला ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार खाद एवं उवर्रक के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर मा० मंत्री जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 01 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु 03 प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर खाना किया।

उन्होने एफ०पी०ओ०- सिलवारी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० मरखनी, माधौगंज एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, माधौगंज, प्योर रूट्स फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, टड़ियावां, गोगा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० बावन को फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना में ट्रैक्टर की प्रतीकात्क चाभी वितरित की गयी तथा विकास खण्ड बावन के कृषक राकेश, जितेन्द्र, अवनीश, दिनेश, करूणाशंकर, ब्रजपाल, दीप सिंह, सियानन्द, वीरपाल, विजयप्रकाश विकास खण्ड सुरसा के सुरेन्द्र, नन्हे, रामपाल, सन्तोष, सन्तराम, आदि को मूंगफली के तथा विकास खण्ड टडियावां के कृषक श्री मन्नीलाल, प्रवीण कुमार, विवेक सिंह, विधुर सिंह, विनोद कुमार, विजय पाल, उमेश कुमार, महादीन, फकीरे, रामसागर, मिहीलाल, अयोच्या तथा विकास खण्ड बँहदर के कृषक सिरा हुसैन, रहीस हैदर, हफिज उल्ला विकास खण्ड हरियावां के कृषक रवीकान्त मिश्रा, सर्वेश कुमार, राधेश्याम विकास खण्ड सुरसा के कृषक कौशल सिंह, सियाराम, मुन्नालाल, श्रीमती मंजू सिंह एवं श्रीमती सुनीता कुल 23 किसानों को तिल, ज्वार, सावां एवं अरहर के निशुल्क मिनीकिट्स बीज वितरित वितरित किये गये। इसी कम में विकास खण्ड सुरसा के कृषक अवधेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, ी सुधीर सिंह, विनोद कुमार, मिश्रीलाल कुल 05 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये और कृषक अहिबरन, अनिल कुमार, सुरेन्द्र पाल, हर्ष कुमार सिंह को सोलर पम्प एवं कृष्क दिलीप कुमार, रंजीत सिंह, कमलेश, गयादीन गौतम रामरहीस, हरिशंकर, अशोक कुमार, रमेश चन्द्र दीक्षित को पी०एम० सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उक्त अवसर पर अधिकारी एवं किसानों द्वारा कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में गन्ना, उद्यान, मत्स्य, एन०आर०एल०एम०, कृषि विभाग एवं अन्य प्राइवेट सस्थाओं द्वारा स्टाल लगाये गये।

उक्त अवसर पर धर्मवीर सिंह, मा० ब्लाक प्रमुख, अहिरोरी, डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई, श्री इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई, श्री धर्मराज सिंह, सहायक निदेशक, मत्स्य, हरदोई श्री विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, पुत्तन लाल, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, हरदोई, समन्वयक फसल बीमा, सत्येन्द्र सिंह, विपणन निरीक्षक एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक उत्पादक संगठन के पदाधिकारी व भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe