*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हरानगढ़ में शिक्षक द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण किया*
*रिपोर्ट -उत्तम बनिक पखांजूर*
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय हरनगढ़ में शिक्षक/शिक्षिकाएँ की उपस्थिति में नवमीं एवं दसवीं के छात्र,छात्राओ को निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया।किन्तु अंग्रेजी मीडियम बच्चों के लिए अभी तक पुस्तक प्राप्त नही हुआ है जिसके चलते वितरण नही किया जा सका। प्राचार्य श्यामल चंद्र डे ने बतलाया कि अंग्रेजी माध्यमिक की किताब अभी तक नहीं आई है आते ही वितरण किया जायेगा। विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि शासन ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल तो खोल दिया पुस्तक नही देने से शिक्षा कैसे मिल पाएगी एक तो शिक्षक की कमी दूसरी ओर लगभग स्कूल खुले बाद दिन होने जा रहा है,मगर अब तक बच्चो को पुस्तक प्राप्त नही हुआ इस परिस्थिति में बच्चों की पढाई कैसे होगी। शिक्षा विभाग को जल्द नवीन सत्र की पुस्तक उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि बच्चे समय रहते अपनी पढाई की शुरुआत कर सके। वितरण की गई नवीन पुस्तक की जानकारी निम्न है--कक्षा -9वी की प्राप्त नवीन पुस्तक की संख्या हिन्दी मीडियम।हिन्दी प्राप्त पुस्तक-0अंग्रेजी, प्राप्त पुस्तक 0 संस्कृत ,प्राप्त पुस्तक-- 45गणित, प्राप्त पुस्तक--45विज्ञान, प्राप्त पुस्तक--45सामाजिक विज्ञान-- 0योग शिक्षा -45
कक्षा-10वी की प्राप्त पुस्तक की संख्या निम्न लिखित है। हिन्दी मीडियम,हिन्दी -45अंग्रेजी-45संस्कृत-45गणित- 45 विज्ञान-45सामाजिक विज्ञान-00,योग शिक्षा-0
प्राप्त पुस्तको को शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष गोपाल ब्रह्मचारी एवं शिक्षक, शिक्षिका की उपस्तिथि मे वितरण किया गया।