*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 945275507*
*मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। बॉबी गुप्ता समाजदेवी*
फर्रुखाबाद में बॉबी गुप्ता समाजदेवी के नेतृत्व में मऊदरवाज़ा गल्ला मंडी राजेश राठौर की डेरी में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी का केक काट कर जन्म बड़े धूम धाम से मनाया गया lयूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 13 साल पहले आज ही के दिन रिमोट बम से जानलेवा हमला हुआ था। हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, लेकिन महीनों चले इलाज के बाद उन्हें नई जिंदगी मिली थी। जानलेवा हमले के बावजूद मिले नए जीवन को वह हर साल पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव के रूप में मनाते हैं। कोरोना के साये में गुजरे कई सालों के बाद इस बार का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है l थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र गल्ला मंडी में प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। बॉबी गुप्ता समाजदेवी
ने कहा कि हजारों समर्थकों और चाहने वालों के स्नेह और आशीर्वाद से चार महीने इलाज के बाद वे स्वस्थ हुए थे। तब से लेकर अब तक प्रत्येक वर्ष मंत्री नंद गोपाल नन्दी 12 जुलाई को अपना 'पुनर्प्राप्त जन्मदिवस' मनाते हैं
बॉबी गुप्ता ने कहा कि स्कूटी में आरडीएक्स लगाकर किया था ब्लास्ट l आपको बता दें कि 12 जुलाई 2010 को बहादुरगंज में मंत्री नंदी पर हमला हुआ था। मंदिर जाते वक्त उनकी स्कूटी में आरडीएक्स लगाकर रिमोट से ब्लास्ट किया गया था। पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके रिश्तेदार दिलीम मिश्रा पर इस हमले का आरोप लगा था।
इस हमले में एक पत्रकार और एक गार्ड की भी मौत हुई थी। नंदी पर हमले के बाद यूपी सरकार हिल गई थी। नंद गोपाल गुप्ता नंदी मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और अब वर्तमान में वह योगी सरकार के मंत्री हैं। इस मौके पर सभासद फुरकान अहमद खां, गिरीश गुप्ता, राजन गुप्ता, डॉ, रविकांत गुप्ता, जाकिर खान, फतेहमीर खान, सलीम खान उर्फ भुट्टे, राजेश राठौर, बृजेश राठौर, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना गुप्ता, सैकड़ो लोग रहे मौजूद