मानसून बना मातम: बेलहा में उफनते नाले ने ली मजदूर की जान, गांव में पसरा मातम
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज़
चित्रकूट जनपद में मानसून की दस्तक के साथ आफत की बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत बेलहा गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।खिचरी बेलहा गांव निवासी राज किशोर पुत्र बुड्ढा बारिश के चलते गांव के बीचोबीच बह रहे नाले को पार कर रहा था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। संतुलन बिगड़ने से राज किशोर बह गया और करीब 400 मीटर दूर एक पेड़ में फंसा मिला। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे शव को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि मृतक राज किशोर मजदूरी और थोड़ी बहुत खेती से अपने छह बच्चों समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस हादसे से जहां गांव में मातम का माहौल है, वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को राज्य आपदा मोचन निधि से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता और किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹1 लाख देने की घोषणा की है।